झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में आजसू नेता को भाषण के दौरान पड़ा दिल का दौरा, मौत

जमशेदपुर में आजसू पार्टी के बोड़ाम प्रखंड सचिव 13 अक्टूबर को आजसू की एक सभा में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. तत्काल उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अनिल चंद्र प्रमाणिक (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 14, 2019, 6:19 PM IST

जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई विधान सभा अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड में आजसू की सभा आयोजित हुई थी. उसी दौरान पार्टी के प्रखंड सचिव को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पार्टी ने मृतक के परिवार के घर का सारा खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी ली है.

दिल का दौरा पड़ने से पहले भाषण देते सचिव

जमशेदपुर के पटमदा बोड़ाम प्रखंड के हाटतल्ला मैदान में 13 अक्टूबर के दिन आजसू की ओर से प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पार्टी के बोड़ाम प्रखंड सचिव का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस प्रतिवाद सभा में क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र सहिस, पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-जानिए, क्यों आया रघुवर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को गुस्सा

पार्टी के बोड़ाम प्रखंड सचिव अनिल चंद्र प्रमाणिक ने सभा को गर्मजोशी के साथ संबोधित किया. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. तत्काल उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.14 अक्टूबर को अनिल चंद्र प्रमाणिक का अंतिम संस्कार किया गया. वे प्रखंड सचिव के साथ-साथ बोड़ाम प्रखंड के उप प्रमुख भी थे. उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है. इसे लेकर आजसू ने मृतक के घर का सारा खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details