झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी मैदान में पदयात्रा करने से पहले आजसू प्रत्याशी बुलु रानी पहुंची माता के दरबार, लिया मां काली का आशीर्वाद - ajsu candidate bulu rani

विधानसभा चुनाव में हर प्रत्याशी भगवान के सहारे अपनी नैया पार कराने में लगे हुए हैं. प्रत्याशी पूजा स्थल पर जाकर चुनाव में सफलता पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी तरह पोटका विधानसभा से आजसू प्रत्याशी बुलु रानी भी मंदिर पहुंची और मां काली का आशीर्वाद लिया.

AJSU candidate Bulu Rani reached maa kali temple
आजसू प्रत्याशी बुलु रानी पहुंची मंदिर

By

Published : Nov 27, 2019, 2:44 PM IST

जमशेदपुर: पोटका विस सीट से पहली बार चुनाव लड़ने वाली आजसू की महिला प्रत्याशी बुलु रानी मंदिर पहुंची और मां काली का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए मां का आशीर्वाद लेना बहुत जरुरी है.

देखें पूरी खबर

आजसू की टिकट पर उतरी हैं चुनावी मैदान में
पोटका विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ने के लिए जिला परिषद चेयरमैन बुलु रानी आजसू की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं. चुनाव में जनता के बीच पदयात्रा शुरू करने से पहले बुलु रानी पोटका विधानसभा के कीताडीह क्षेत्र स्थित काली मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें-जेएमएम की बनेगी सरकार, बेरोजगारों को रोजगार और महिलाओं को मिलेगा सम्मान: जेएमएम

साफ-सफाई है बड़ी समस्या
आजसू प्रत्याशी ने कहा कि अपने चुनावी मैदान में पदयात्रा करने से पहले वे मां के दरबार में आई हैं और मां के आशीर्वाद से अपना कदम आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के बागबेड़ा और आसपास के इलाकों में पानी और साफ-सफाई एक बड़ी समस्या है, जिसे चुनाव जीतने के बाद दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

बता दें कि बुलु रानी पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतकर पंचायत प्रमुख बनी थी. उसके बाद पंचायत चुनाव में जिला परिषद का चुनाव जीत कर जिला परिष की अध्यक्ष बनी और अब आजसू की टिकट पर विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details