जमशेदपुर: कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बोनस पर समझौता हो गया है. इसके तहत कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 में कर्मचारियों को 17.5 फीसदी बोनस दिया जाएगा.
देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा
टाटा स्टील की आनुषंगिक ईकाई टिनप्लेट कंपनी में बुधवार को यूनियन और कंपनी प्रबंधन के बीच बोनस पर समझौता हो गया. कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए कर्मचारियों को4 करोड़ 60 लाख 89 हजार पैसे बांटे जाएंगे. पिछले साल यह राशि 4 करोड़ 29 लाख थी. तकरीबन 966 कर्मचारियों के बीच रविवार तक यह राशि दी जाएगी.
जमशेदपुर: कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बोनस पर समझौता, टिनप्लेट देगी 17.5 फीसदी बोनस - जमशेदपुर में टाटा स्टील कर्मचारियों और प्रबंधन में समझौता
जमशेदपुर में टाटा स्टील की आनुषंगिक कंपनी टिनप्लेट में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बोनस पर समझौता होने का मामला सामने आया है. समझौते के तहत कर्मचारियों को 17.5 फीसदी बोनस दिया जाएगा.
बोनस का समझौता
इसे भी पढ़ें-गढ़वा में दम घुटने से चार लोगों की मौत, एक परिवार के हैं तीन लोग
67 हजार रुपये की राशि बोनस
टाटा टिनप्लेट के कर्मचारियों को न्यूनतम 23 हजार रुपये जबकि अधिकतम 67 हजार रुपये की राशि बतौर बोनस दिया जाएगा. कोरोना के कहर की वजह से कर्मचारियों के बीच मायूसी थी. बोनस की राशि मिलने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इसके पूर्व में टिनप्लेट के कर्मचारियों को 17 फीसदी बोनस की राशि दी गई थी.
TAGGED:
जमशेदपुर टाटा स्टील खबर