झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SE रेलवे के एजीएम ने टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड का किया निरीक्षण, सुविधाओं पर जताई संतुष्टि

साउथ ईस्टर्न रेलवे (south eastern railway)के एजीएम अतुल्य सिन्हा ने टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया. उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतुष्टि जाहिर की.

AGM of SE Railway inspected
AGM of SE Railway inspected

By

Published : Sep 7, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:29 AM IST

जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम अतुल्य सिन्हा ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के साथ टाटा बादामपहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया(AGM of SE Railway inspected) है. एजीएम ने बताया कि टाटा बादाम पहाड़ रेलखंड का विस्तार किया जाएगा. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि टाटानगर मेन और सेकेंड एंट्री पर सेल्फी पॉइंट लगेगा.


साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम अतुल्य सिन्हा ने चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत होने वाले विकास कार्य का निरीक्षण किया(AGM of SE Railway inspected). इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू सीनियर डीसीएम के अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एजीएम अतुल्य सिन्हा ने टाटा - बादामपहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया.

जानकारी देते डीआरएम

निरीक्षण करने के बाद वे देर शाम वे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम अतुल्य सिन्हा ने बताया कि टाटानगर से बादामपहाड़ जाने के दौरान रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया. वहीं वापसी के दौरान दो स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतुष्टि जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस रूट के स्टेशनों में कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. स्टेशनों के विकास में प्रगति देखी गई. उन्होंने बताया कि भविष्य में टाटानगर से बादामपहाड़ सेक्शन को बांसपानी या डांगुआपोसी तक बढ़ाया जा सकता है.

वहीं मौके पर मौजूद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने बताया कि टाटानगर स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट का विस्तार किया जाना है. स्टेशन परिसर में मेन और सेकेंड एंट्री गेट पर आई लव टाटानगर सेल्फी पॉइंट का बोर्ड लगाया जाएगा. इसके लिए जगह को चिन्हित किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details