जमशेदपुर: सीएए के विरोध में देश के कोने-कोने में चल रहा आंदोलन अब झारखंड के जमशेदपुर में भी पहुंच गया है. सरकार के लाए नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर के आम लोग भी सड़कों पर उतर आए. दरअसल, सीएए के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मानगो के गांधी मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने सैकड़ों की संख्या में लोग आए थे.
लोगों ने जताया विरोध
सीएए के विरोध में आयोजित इस जनसभा में शामिल लोगों ने इसे काला कानून कहते हुए इसे हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला कानून करार दिया. लोगों ने कहा कि देश हमारा है और इस देश में रहने के लिए, अपनी नागरिकता साबित करने के लिए उन्हें किसी को कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है. वहीं झारखंड में बीजेपी कr हार को भी लोगों ने सीएए से जोड़ा और कहा कि काला कानून लाने की सजा बीजेपी को मिली है, जिस तरह झारखंड में पार्टी हारी है, उसी तरह अब दिल्ली में भी सरकार गिरेगी.