जमशेदपुरः 12 मई को होने वाले चुनाव के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां 23 मई तक लोकसभा के 6 विधानसभा के ईवीएम और वीवीपैट मशीन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के तीन घेराबंदी में ईवीएम वीवीपैट मशीन सीसीटीवी की निगरानी में रखी जाएगी. सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री के अलावा अन्य सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.