झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान के बाद सुरक्षा के तीन घेरे में रहेगा ईवीएम, सीसीटीवी से होगी निगरानी - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में 12 मई को होने वाले चुनाव के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां कड़ी निगरानी के बीच ईवीएम रखा जाएगा.

सुरक्षा के तीन घेरे में रहेगा ईवीएम

By

Published : May 11, 2019, 3:53 PM IST

जमशेदपुरः 12 मई को होने वाले चुनाव के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां 23 मई तक लोकसभा के 6 विधानसभा के ईवीएम और वीवीपैट मशीन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा.

सुरक्षा के तीन घेरे में रहेगा ईवीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के तीन घेराबंदी में ईवीएम वीवीपैट मशीन सीसीटीवी की निगरानी में रखी जाएगी. सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री के अलावा अन्य सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

ये भी पढे़ं-12 मई को लेकर तैयारी पूरी, मतदान बूथों पर 38 कंपनियां सुरक्षा में रहेंगी तैनात

30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के जरिए स्ट्रांग रूम और आसपास के इलाके की निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आने जाने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details