झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जेआरडी टाटा की जयंती पर हुआ एयरोमॉडलिंग शो का आयोजन, बच्चों को दी गई कई जानकारियां - etv news

जमशेदपुर में भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती के अवसर पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में एयरोमॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इस शो के जरिए बच्चों को अलग-अलग तरह के विमानों के बारे में जानकारी दी गई.

birth anniversary of JRD Tata
birth anniversary of JRD Tata

By

Published : Jul 29, 2023, 4:00 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुर: बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जेआरडी टाटा की जयंती के अवसर पर एयरोमॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इस दौरान गोपाल मैदान में भारी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावकों के अलावा शहर के नागरिक मौजूद रहें. जेआरडी टाटा की जयंती पर आयोजित एयरोमॉडलिंग शो में बच्चों को अलग-अलग तरह के विमानों की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:बिजनेस टायकून Ratan Tata को प. बंगाल में किया जाएगा सम्मानित, मिलेगा 'भारत गौरव' अवॉर्ड, जानें क्यों

बता दें कि 29 जुलाई 1904 के दिन पेरिस में जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा जिसे हम जेआरडी टाटा के नाम से जानते हैं, उनका जन्म हुआ था. जेआरडी टाटा देश के पहले लाइसेंसी पायलट थे. उन्होंने देश में पहली कमर्शियल एयरलाइंस की नींव रखी थी. जेआरडी टाटा की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में प्रतिवर्ष एयरोमॉडलिंग शो का आयोजन किया जाता है. इस दौरान इंटरएक्टिव डिस्प्ले और अलग-अलग मॉडल के विमानों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. प्रदर्शनी में टरबाइन इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक के विभिन्न आकार और प्रकार के लगभग 12 मॉडल के विमानों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें कुछ मॉडलों को प्रदर्शित करने और जमशेदपुर और कोलकाता की टीम मौजूद थी.

बच्चों को दी गई अहम जानकरियां: एयरोमॉडलिंग शो के दौरान फन क्यूब स्लो स्टिक और ट्विन इलेक्ट्रिक जैसे विमान के मॉडल उड़ाए गए. इस दौरान बच्चों को कई जानकारियां भी दी गई. बच्चों को बताया गया कि जेआरडी टाटा एक महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनकी सोच जीवन को प्रेरणा देती है. उनकी जयंती के अवसर पर हम उन्हें याद कर इस तरह के आयोजन के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं. एयरोमॉडलिंग शो में बच्चों को अलग-अलग तरह के विमानों की जानकारी दी गई जिससे बच्चे तकनीकी ज्ञान को अर्जित कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details