जमशेदपुरः जिला सभागार में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के दिशानिर्देशों के अनुसार जमशेदपुर(सोनारी) हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एयर अथॉरिटी के प्रतिनिधियों द्वारा हवाई अड्डे पर अवैध हस्तक्षेप को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन सुरक्षा दिशा निर्देशों पर उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई .
बैठक में आकस्मिक स्थिति में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए तथा तैयारियों की जांच करने के लिए हवाई अड्डे पर एक मॉक ड्रिल के आयोजन पर विमर्श किया गया. उपायुक्त द्वारा हवाई अड्डे के आसपास किसी भी भवन / चिमनी / टॉवर के निर्माण / निर्माण से पहले ऊंचाई की मंजूरी के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के BOCAS पोर्टल से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.