झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: लगातार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का हंगामा जारी, कहा- नहीं खोला गया भवन तो करेंगे कार्य बहिष्कार

By

Published : Jun 6, 2020, 9:30 PM IST

जमशेदपुर में लगातार तीसरे दिन अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा किया. अधिवक्ताओं का स्पष्ट रूप से कहना है कि बार भवन को खोला जाए, अगर भवन को नहीं खोला जाता है तो कल से वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.

Advocates warn of boycott of work in Jamshedpur
जमशेदपुर में लगातार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का हंगामा जारी

जमशेदपुर: सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. लगातार तीसरे दिन अधिवक्ता हंगामा कर रहे हैं. अधिवक्ता बैठने के लिए जगह नहीं मिलने से सभी नाराज थे. अधिवक्ताओं का कहना था कि पहले उनके लिए बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन कोरोना को लेकर कोर्ट परिसर में बैठना बंद कर दिया गया है, ऐसे में हजारों अधिवक्ताओं के पास बैठने की अब कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों से भी नाराज थे. उनका कहना था कि पदाधिकारियों ने अपने बैठने के लिए जगह तय कर ली है, लेकिन अधिवक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है. यही नहीं अधिवक्ताओं ने घोषणा कर दी है कि जब तक उन्हें बैठने के लिए उचित जगह नहीं मिलेगी वह काम नहीं करेंगे. अधिवक्ताओं के इस रुख को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि अगर कोई अप्रिय घटना घटने पर उसे नियंत्रित किया जा सके. अधिवक्ताओं का स्पष्ट रूप से कहना है कि बार भवन को खोला जाए, अगर भवन नहीं खोला जाता है तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details