जमशेदपुर:जिले के साकची बाजार में शुक्रवार को प्रासाशन ने अभियान चलाया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले ऐसे दुकानदारों से अगले तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने वाले दुकानदारों को एक लाख रुपये जुर्माने के साथ 2 साल की सजा होगी.
बाजार में चलाया गया संख्ती से अभियान
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रासाशन ने शुक्रवार को साकची स्थित संजय मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क, के चल रहे लोगों को सुरक्षित रहने के उपाए बताए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे, बिना मास्क लगाए हुए बाजारों में घूम रहे दुकानदारों की विडियोग्राफी भी की दुकानदारों को नोटिस भी दिया. साथ ही तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.