जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. प्रशासन ने कोरोना को लेकर कई नए कदम उठाए हैं, जिसकी जानकारी उपायुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि जिला में 14 दिनों के अंदर विदेश से आये लोगों के हाथों में एतिहात के तौर पर मुहर लगाई जाएगी.
कई अस्पतालों में होगा सैंपल कलेक्शन
कोरोनटाइन सेंटर के लिए 400 और एक हजार बेड के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित किया गया है. अब तक जिला में किसी भी मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. बिना पुष्टि के खबर चलाने पर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक किसी भी संदिग्ध की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. सदर अस्पताल, टीएमएच, टाटा मोटर्स और एमजीएम अस्पताल को सैंपल कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.