झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विदेश से आने वाले लोगों के हाथों में लगेगी मुहर, कई अस्पतालों में होगा सैंपल कलेक्शन: DC - लोगों के हाथों में लगेगा मुहर

कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन काफी गंभीर है. 14 दिनों के अंदर विदेश से आने वाले लोगों के हाथों में मुहर लगाई जाएगी. कोरोनटाईन सेंटर के लिए जादूगोड़ा मुसाबनी स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में 4 सौ बेड के अलावा 1 हजार बेड के लिए एक अन्य जगह को भी चिन्हित किया गया है.

corona, कोरोना
रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त

By

Published : Mar 21, 2020, 10:13 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. प्रशासन ने कोरोना को लेकर कई नए कदम उठाए हैं, जिसकी जानकारी उपायुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि जिला में 14 दिनों के अंदर विदेश से आये लोगों के हाथों में एतिहात के तौर पर मुहर लगाई जाएगी.

देखें पूरी खबर

कई अस्पतालों में होगा सैंपल कलेक्शन

कोरोनटाइन सेंटर के लिए 400 और एक हजार बेड के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित किया गया है. अब तक जिला में किसी भी मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. बिना पुष्टि के खबर चलाने पर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक किसी भी संदिग्ध की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. सदर अस्पताल, टीएमएच, टाटा मोटर्स और एमजीएम अस्पताल को सैंपल कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू को लेकर बदली शादी की तारीख, रविवार की जगह शनिवार को रचाई शादी

अफवाह से बचने की अपील

उपायुक्त ने आगे बताया कि 14 दिनों के अंदर विदेश से आने वाले लोगों के हाथों में मुहर लगाई जाएगी. उन्हें होम कोरोनटाईन के लिए कहा जा रहा है, उनके संपर्क में रहने वालों की जानकारी ली जा रही है. कोरोनटाईन सेंटर के लिए जादूगोड़ा मुसाबनी स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में 4 सौ बेड के अलावा 1 हजार बेड के लिए एक अन्य जगह को भी चिन्हित किया गया है. जिले में कुल 49 आइसोलेशन वार्ड है जिनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं, आम जनता को अफवाह से बचने के साथ यह कहा है कि बिना पुष्टि के मीडिया और सोशल मीडिया पर खबर चलाने पर करवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details