झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में अंतिम चरण में चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, 30 पुलिस कंपनी की होगी तैनाती

साहिबगंज जिला प्रशासन ने 19 मई को होने वाले चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. झारखंड में चौथा और अंतिम चरण का चुनाव कराने के लिए समीक्षा बैठक की गई.

30 पुलिस कंपनी की होगी तैनाती

By

Published : May 16, 2019, 2:18 AM IST

साहिबगंज: 19 मई को संथाल परगना में झारखंड के अंतिम और चौथा चरण का चुनाव होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है. जिला में 974 बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सेक्टर मस्जिट्रेट, पोलिंग कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है.

30 पुलिस कंपनी की होगी तैनाती

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो इसके लिए 30 पुलिस कंपनी की टुकड़ी साहिबगंज आने लगी है. उप विकास आयुक्त का कहना है कि संथाल परगना में अंतिम चरण में चुनाव होने से यहां के लिए काफी समय मिला है. जिससे तैयारी कराने में परेशानी नहीं हुई है.

डीडीसी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के पोलिंग कर्मी को मास्टर ट्रेनिंग देकर आत्मविश्वास जगा दिया गया है. 18 मई को समाहरणालय सभागार से सभी पोलिंग कर्मी अपने ईवीएम मशीन, वीवी पैट लेकर सिधो-कान्हू सभागार में खड़ी वाहन से पुलिस कर्मी के साथ अपने बूथ पर रवाना हो जाएंगे. 19 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान शुरु होगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान डीडीसी ने लोगो से मतदान करने की अपील की भी किया.

पुलिस कप्तान ने कहा की 30 कंपनी की पुलिस टुकड़ी साहिबगंज पहुँच रही है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी। कहा कि लोग शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करे, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details