जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान चला रही है. कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयासरत है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 का जांच की जा सके.
गुरूवार को कई जगहों में जिला प्रशासन करेगा कोविड-19 टेस्ट, प्रतिनियुक्त लोगों की सूची जारी
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयासरत है. जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 का जांच की जा सके.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना
इसी क्रम में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार गुरूवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी टेल्को, सिद्धगोरा बिरसानगर सीतारामडेरा और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों में कोविड-19 जांच के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के सफल संचालन के लिए मेडिकल टीम के साथ-साथ पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि व्यवस्थित तरीके से अभियान का संचालन किया जा सके. उक्त अभियान के सफल संपादन के लिए प्रतिनियुक्त लोगों की सूची जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.