झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: जिला प्रशासन की अपील, प्लास्टिक के राष्ट्र ध्वज और तिरंगा मास्क का नहीं करें उपयोग

जमशेदपुर जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बने राष्ट्र ध्वज का उपयोग न करें. साथ ही तिरंगा झंडे (तिरंगा रंग) के रूप से बने मास्क का उपयोग न करें. वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

जामशेदपुर खबर
प्रशासन ने निर्देश दिए कि जामशेदपुर में प्लास्टिक के तिरंगे झंडे का इस्तेमाल न करें

By

Published : Aug 14, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:41 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्लास्टिक से बने राष्ट्र ध्वज का प्रयोग न करें. साथ ही कहा गया है कि प्लास्टिक के बने राष्ट्र ध्वज का प्रयोग करने वाले लोगों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.

फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002
जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन की तरफ से जिलेवासियों से एक अपील की गई है. इसके तहत लोगों से कहा गया है कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 यानि झंडे से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की भूमिका की जांच कराएं


तिरंगा रंग के मास्क का न करें उपयोग
इसके अलावा जिला प्रशासन आम जनता से यह भी अपील की है कि कोविड-19 के मद्देनजर मास्क का उपयोग अवश्य करें, लेकिन तिरंगा झंडे (तिरंगा रंग) के मास्क के रूप में इस्तेमाल नहीं करें. यह महत्वपूर्ण है कि हम राष्ट्रीय ध्वज का पूर्ण सम्मान करें और फ्लैग कोड के नियमों का अनुपालन हो.

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details