झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के बाजार में बढ़ते भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, दुकानदारों को दिए कई निर्देश - जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या

जमशेदपुर के बाजारों में त्यौहारों को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. भीड़ इक्कट्ठा होने से कोरोना के चेन को तोड़ना प्रशासन के लिए चुनौती भरी होगी. इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

जमशेदपुर के बाजार में बढ़ते भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
Administration alert on increasing crowds in Jamshedpur

By

Published : Oct 12, 2020, 12:52 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बाजारों में त्यौहारों को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. एक तरफ कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और दूसरी तरफ बाजार में भीड़ प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है. इसे लेकर धालभूम अनुमंडल एसडीओ ने बताया कि बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका पालन करवाना जरूरी है. दुकानदारों को साफ तौर पर कहा गया है कि बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान ना दें.

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

जमशेदपुर में आगामी पर्व-त्यौहार को लेकर बाजार सज गए हैं. कोरोना काल में बोनस का असर बाजारों में देखने को मिल रहा है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आम जनता को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. झारखंड सरकार ने धार्मिक स्थल, बाजार, मॉल और सिनेमा हॉल के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसे लेकर प्रशासन माइक से प्रचार प्रसार करवा रही है. बाजार में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन साफ-साफ देखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बाजारों में मॉनिटरिंग की जा रही है. दुकानदार और ग्राहकों को समझाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गया में नड्डा की चुनावी सभा, कहा- वर्ण आधारित राजनीति कांग्रेस का इतिहास

कोविड के नियमों का पालन करवाना चुनौती

धालभूम अनुमंडल एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर बाजारों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही के दिनों में जो गाइडलाइन जारी किए हैं, इसके आलोक में सभी दुकानदारों को कहा गया है कि दुकानों में हैंड वास और मास्क पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने बताया कि दुकानदारों से कहा गया है कि वो बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले ग्राहकों को सामान न दें. एसडीओ ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details