झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, खरकई पुल पर हो रही लोगों की कोरोना जांच - जमशेदपुर की दुर्गा पूजा की खबरें

कोविड-19 को लेकर मंदिरों में भीड़ इकट्ठा न हो इसे लेकर राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बावजूक जमशेदपुर में भीड़ देखने को मिली है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक निर्णय लिया है.

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
Administration alert on Durga Puja in Jamshedpur

By

Published : Oct 25, 2020, 3:00 AM IST

जमशेदपुर:दुर्गा पूजा में कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के बावजूद शहर में भीड़ देखने को मिली. इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले लोगों का बिना कोविड जांच के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. धालभूम अनुमंडल के एसडीओ नीतीश कुमार सिंह खुद सभी पंडालों के साथ चौक-चौराहों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस सबंध में एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा लोग घरों से निकले. इसको लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-'अपहरण उद्योग' चलाने वालों के शासनकाल को आप देख चुके हैं- नीतीश कुमार

डीसी ने कहा कि सरायकेला जिला के आदित्यपुर से जमशेदपुर को जोड़ने वाली खरकई पुल पर शहर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोविड-19 की जांच की जा रही है. उन्होने बताया कि पुल पर मजिस्ट्रेट के साथ जवान तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क नहींं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और फाइन भी वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूजा भर चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details