जमशेदपुरःबंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान यास को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक है. उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जिन्हें अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ेंःचक्रवाती तूफान यास को लेकर टाटा से गुजरने वाली 6 ट्रेनें की रद्द, जानिए किन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
आपूर्ति कोषांग की जिम्मेदारी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार को सौंपी गई है जो शहरी क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहले से तैयार रखेंगे. इनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रजंन, जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे. वहीं, सामग्री कोषांग की जिम्मेदारी नजारत उप समाहर्ता दिनेश रंजन को सौंपी गई है, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी और विशेष पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए चक्रवात से प्रभावित बेघर लोगों के लिए प्लास्टिक सीट और अन्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे.
एनडीआरएफ की दो टीम तैनात
साथ ही एनडीआरएफ टीम के साथ जमशेदपुर के अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव रहेंगे, जो जमशेदपुर में स्थापित एनडीआरएफ टीम के संपर्क में रहेंगे और आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य ले जाने में सहयोग करेंगे. इसके साथ ही घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक घाटशिला में एनडीआरएफ टीम के संपर्क में रहेंगे और आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य ले जाने में सहयोग करेंगे.
अधिकारियों के बीच कार्य का किया गया बंटवारा
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शहाबुद्दीन खान और सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पूनम वर्मा, आईटी मैनेजर डीपीएमयू सद्दाम कुरैशी, जियो डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर साकिब, चक्रवात तूफान से उत्पन्न संचार तंत्र को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे.
इसके साथ ही असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार लाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल से समन्वय स्थापित करते हुए सभी घायलों का उपचार सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही वाहन कोषांग जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन को एंबुलेंस और वाहन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई हैं.
अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत पोटका क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह शहरी और जमशेदपुर प्रखंड के प्रभार में रहेंगे. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे और एनईपी के निदेशक ज्योत्सना सिन्हा मुसाबनी और धालभूम प्रखंड क्षेत्र के प्रभार में रहेंगी.
इसके साथ ही भूमि सुधार एवं उप समाहर्ता रवींद्र गागराई डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे. जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार एनजीओ से संपर्क कर राहत सामग्री प्राप्त करने और जरूरत के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में सहायता करेंगे. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल संपूर्ण रूप से कंट्रोल रूम का प्रभार में रहेंगे और डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा सभी कोषांग से समन्वय स्थापित करेंगे.