जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर शहर में कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन सजग हो गया है. उसी के तहत जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ मनाकर वापस लौट रहे लोगों के लिए व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
उसी के तहत जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मानगो स्थित बस पड़ाव से बाहर आने जाने वाले सभी बस संचालकों को दिशा निर्देश दिया गया है.
सभी बस संचालकों को आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम पता नोट करने को कहा गया है, ताकि जिला प्रशासन सभी घरों में जाकर सेंपल ले सके. इस संबंध में एडीएम लॉन आर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के लोग बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा दिवाली तथा छठ पर्व मनाने के लिए बाहर गए हुए थे.