जमशेदपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस स्थिति में जिले के आकस्मिक सेवा को छोड़कर सभी संस्थान और प्रतिष्ठान बंद हैं. लोगों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए जिले में दाल-भात केंद्र और मुख्यमंत्री कैंटिन योजना की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री कैंटिन योजना की शुरुआत
इस सबंध में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. गरीब और असहाय लोगों को खाने-पीने में हो रही परेशानी को देखते हुए जिले में दाल-भात केंद्र और मुख्यमंत्री कैंटिन योजना को जल्द चालू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदो को खाना उपलब्ध हो सके. इसके अलावा लॉकडाउन की स्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी, दंडाधिकारी और क्षेत्रवार दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो सरकारी अधिकारी और आपात स्थिति में आम लोगों को पास निर्गत करेंगे.
ये भी पढ़ें-CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत
इस नंबर पर पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति चंद्रदेव प्रसाद कार्यपालक दंडाधिकारी 99342 04702, प्रमोद राम कार्यपालक दंडाधिकारी 70336 91744, कृष्णा कुमार विशेष पदाधिकारी, JNAC 94317252522, मानगो नगर निगम मनमोहन प्रसाद कार्यपालक दंडाधिकारी 98015 21998, रश्मि रंजन कार्यपालक दंडाधिकारी 930 4288649, दीपक सहाय कार्यपालक पदाधिकारी 94 317 610993, जुगसलाई नगर परिषदस विता टोपनो कार्यपालक दंडाधिकारी 94701 85526, जगदीश यादव कार्यपालक पदाधिकारी 94311 804394, वाहन पास- धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम से मोबाइल नंबर 9431303510, 8804362133 पर संर्पक किया जा सकता है.
घाटशिला अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला 94727 37649 से संपर्क किया जा सकता है. 5 स्वास्थ्य सेवाओं हेतु पास निर्गत करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद 94 311 86123 पर संपर्क किया जा सकता है.