जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत तिरिंग और हाता चेक पोस्ट के अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर चेकपोस्ट पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया.
जिला दंडाधाकारी ने अधिकारियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यात्री सवार निजी और वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई-पास के बिना नहीं करने दें. वैध-ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. छोटे–बड़े सभी वाहनों की जांच करें. रजिस्टर में आगंतुकों की विवरणी अंकित करें और सभी का थर्मल स्केनिंग करें. मालवाहक वाहनों के प्रवेश और निकासी पर रोक नहीं है.