झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ADM नंदकिशोर लाल ने तिरिंग और हाता चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - जमशेदपुर दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने तिरिंग चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

पूर्वी सिंहभूम के अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने पोटका प्रखंड अंतर्गत तिरिंग और हाता चेक पोस्ट का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर चेकपोस्ट पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

जमशेदपुर: ADM नंदकिशोर लाल ने तिरिंग और हाता चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
ADM Nandkishore Lal inspected Tiring and Hata check post of jamshedpur

By

Published : Jul 10, 2020, 9:04 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत तिरिंग और हाता चेक पोस्ट के अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर चेकपोस्ट पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

जिला दंडाधाकारी ने अधिकारियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यात्री सवार निजी और वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई-पास के बिना नहीं करने दें. वैध-ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. छोटे–बड़े सभी वाहनों की जांच करें. रजिस्टर में आगंतुकों की विवरणी अंकित करें और सभी का थर्मल स्केनिंग करें. मालवाहक वाहनों के प्रवेश और निकासी पर रोक नहीं है.

ये भी पढ़ें-'जियो-बीपी' ब्रांड नाम से ईंधन की खुदरा बिक्री करेंगी बीपी, रिलायंस

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में हमें पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर भी आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, साथ ही नियमित सेनेटाइजर का प्रयोग करें या साबुन से हाथ धोए. मौके पर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details