घाटशिला,जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले केअपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल ने बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला एवं दारिशोल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. एडीएम लाल ने निरीक्षण के दौरान एंट्री रजिस्टर की भी जांच की. साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बिना वाहन पास की जांच किए अंतरराज्यीय आंगतुकों को जिले में प्रवेश न दें.
सेनेटाइजर, पीपीई किट बांटे
निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर कर्मचारियों को मास्क का नियमित प्रयोग करने की सलाह दी. साथ ही अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों जैसे सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर की उपलब्धता की जांच की. अपर जिला दंडाधिकारी ने दोनों चेक पोस्ट के कर्मचारियों को सेनेटाइजर, पीपीई किट, हैंड ग्लब्स आदि भी बांटे.