जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिला में बढते कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या के बीच जिला प्रशासन संक्रमण कम से कम फैले उसे लेकर प्रयासरत है. इसी को लेकर जिला के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल और कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो ने बुधवार को बिष्टुपुर क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर नियमों के अनुपालन को लेकर होटल और रेस्त्रां में जांच अभियान चलाया.
होटल और रेस्त्रां में जांच अभियान इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: 31 मार्च तक बिके BS4 वाहनों के निबधंन का आदेश जारी
4 प्रतिष्ठानों को नोटिस
इस दौरान बिरयानी हाउस, मोती महल, ब्लू डायमंड और डोसा प्लैनेट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन को लेकर वहां के संचालकों को नोटिस दिया गया. साथ ही 24 घंटे में संतोषजनक जवाब देने को कहा गया, साथ ही सख्त चेतावनी दी गयी कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इसके अलावा पदाधिकारियों की ओर से होटल रमाडा और जिंजर होटल में संचालित रेस्त्रां का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया ताकि संभाव्य कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाया जा सके.
होटल और रेस्त्रां में जांच अभियान