झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर की अदिति गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर करेंगी परेड, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की हैं छात्रा

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी (Jamshedpur Women University) की छात्रा अदिति कुमारी का सलेक्शन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ (Aditi Kumari selected for Republic Day parade) है.

Aditi Kumari
Aditi Kumari

By

Published : Dec 18, 2022, 10:50 PM IST

जमशेदपुर:शहर की वीमेंस यूनिवर्सिटी (Jamshedpur Women University) की छात्रा अदिति कुमारी का दिल्ली में 26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया (Aditi Kumari selected for Republic Day parade) है. बिहार-झारखंड राज्य से एकमात्र अदिति कुमारी ही इसके लिए चुनी गई हैं.

यह भी पढ़ें:टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का हुआ आयोजन, जावेद अख्तर ने की शुरुआत

कैंप में जाने से पहले अदिति ने यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की. कुलपति ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उनकी पढ़ाई और फीस पर विशेष प्रावधान के लिए उन्होंने डीएसडब्ल्यू को जरूरी निर्देश भी दिये. इस सबंध में कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने बताया कि 'यूनिवर्सिटी के लिए यह बेशक गौरव की बात है कि हमारी छात्रा अदिति पूरे झारखंड-बिहार के एनसीसी डायरेक्टरेट से एकमात्र कैडेट है. जो दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता में शामिल होगी. प्रतियोगिता में उनका मुकाबला भारत के 17 अलग- अलग डायरेक्टरेट से आए बेस्ट कैडेट्स से होगा.'

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर संजय शांडिल्य, पी.आई स्टॉफ और सीटीओ प्रीति को भी उनके तत्पर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने पेशेवर तरीके से अदिति को प्रशिक्षित किया गया कि वह आज देश की इस उच्चस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो सकी है.

रिपब्लिक डे कैंप की शुरुआत आईजीजीबीसी (इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर कंपटीशन) से हुई है. इस प्रतियोगिता के कई पड़ाव हैं. अदिति ने इन पड़ावों को सफलतापूर्वक पार कर लिया है और अब दिल्ली जाएंगी. फिलहाल उनकी तैयारी पटना कैम्प में चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details