जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा ने पोटका प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त ने चांदपुर, जामदा और हेंसलबील पंचायत में मनरेगा योजनाओं को देखकर प्रखंड के मनरेगाकर्मी एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक की और मनरेगा की स्थिति का समीक्षा किया.
अपर आयुक्त ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा का काम संतोषजनक नहीं है. प्रखंडकर्मी स्थिति को सात दिन में सुधारें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने खराब प्रदर्शन कर रहे पंचायत के रोजगार सेवकों को शो-कॉज करने का निर्देश भी बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पांच योजना चलाना है, लेकिन कुछ पंचायतों में जिला प्रशासन के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.