झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बिना ई-पास के आवागमन करने वालों पर पैनी नजर, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई - जमशेदपुर ई-पास

जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया.उन्होंने पुलिस बलों को निर्देशित किया कि अवैध ई-पास और बिना ई-पास के आवागमन करने वालों पर सख्त नजर रखें.

e-pass required in Jamshedpur
जमशेदपुर में बीना ई-पास के आवागमन करने वालों पर पुलिस रखेगी सख्त नजर

By

Published : Jun 1, 2021, 8:40 AM IST

जमशेदपुर:सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल देर शाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने शहर में निकले. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेक नाकों का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस बल को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान

निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने चेक नाकों का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया. मौके पर सिटी एसपी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से पुलिस बलों को निर्देशित किया कि अवैध ई-पास और बिना ई-पास के आवागमन करने वालों पर सख्त नजर रखें.

उन्होंने कहा कि आवश्यक और छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखे तो उससे ई-पास की मांग जरूर करें. साथ ही उन्होंने पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए. सभी को मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स का उपयोग नियमित करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details