झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, JNAC ने वसूला जुर्माना - जमशेदपुर में अतिक्रमण विरोधी अभियान

जमशेदपुर के बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) ने अभियान चलाते हुए जुर्माना वसूला.

अतिक्रमण पर कार्रवाई
अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Nov 16, 2020, 11:15 AM IST

जमशेदपुरःबाजारों मे उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अभियान चलाया. इस अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार और साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को कहा गया, वहीं बिना मास्क के घूमते मिले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

यही नहीं ऐसे दुकानदार जो बिना अनुमति के अपने दुकानों के आगे सामान रखे पाए गए है उन पर फाइन करके कार्रवाई की गई. इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बाजारों में काफी भीड़ हो रही है. उसी के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति बाजारों में निरीक्षण किया जा रहा है .

यह भी पढ़ेंःउपराजधानी के 20 साल पूरे, आज भी विकास की बाट जोह रहा दुमका

लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.उन्होने कहा है कि साकची बाजार मे देखा गया है की कई दुकानदार दुकान के आगे भी समान रख रहे हैं. उनसे फाइन लिया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना एक बार फिर दूसरे शहरों में दस्तक दे चुका है इसलिए लोगों से अपील है कि वह घरों से निकलें तो मास्क पहनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details