जमशेदपुरःबाजारों मे उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अभियान चलाया. इस अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार और साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को कहा गया, वहीं बिना मास्क के घूमते मिले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.
यही नहीं ऐसे दुकानदार जो बिना अनुमति के अपने दुकानों के आगे सामान रखे पाए गए है उन पर फाइन करके कार्रवाई की गई. इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बाजारों में काफी भीड़ हो रही है. उसी के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति बाजारों में निरीक्षण किया जा रहा है .