जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन 3.0 प्रभावी हो गया है. इधर झारखंड में प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने का सिलसिला शुरू होते ही झारखंड में भी आगामी 17 मई तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. इधर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि बरामद किया.
वैसे कोल्हान के तीनों जिले अब तक ग्रीन जोन में है, लेकिन राज्य सरकार के फैसले के साथ ही जिला प्रशासन लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है. इधर जमशेदपुर में कुछ दुकानदारों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर जैसे ही अपनी दुकानों को खोला कि जमशेदपुर अक्षेस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि बरामद किया.