झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, भारी मात्रा में गुटखा बरामद

कोरोना महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 3.0 प्रभावी हो गया है. ऐसे में कुछ लोग इसका उल्लंघन करने का प्रयास कर रहे हैं. जमशेदपुर अक्षेस ने इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारो पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 5, 2020, 7:26 AM IST

Updated : May 5, 2020, 3:20 PM IST

जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन 3.0 प्रभावी हो गया है. इधर झारखंड में प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने का सिलसिला शुरू होते ही झारखंड में भी आगामी 17 मई तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. इधर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि बरामद किया.

जमशेदपुर में दुकानदारों पर कार्रवाई.

वैसे कोल्हान के तीनों जिले अब तक ग्रीन जोन में है, लेकिन राज्य सरकार के फैसले के साथ ही जिला प्रशासन लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है. इधर जमशेदपुर में कुछ दुकानदारों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर जैसे ही अपनी दुकानों को खोला कि जमशेदपुर अक्षेस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि बरामद किया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के लिए राहत की खबर, पिछले 2 दिनों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज

अक्षेस की कार्रवाई के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. फिलहाल अक्षेस की ओर से जब्त सामानों की सूची तैयार की जा रही है. वहीं इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद जमशेदपुर के व्यवसाइयों में हड़कंप देखा जा रहा है.

Last Updated : May 5, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details