जमशेदपुर:आबकारी और उत्पाद विभाग बंगाल चुनाव और होली के मद्देनजर अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है. विभाग शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान शुरू किया है. ग्रामीण क्षेत्र अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है.
जमशेदपुर में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार - जमशेदपुर में शराब कारोबारी गिरफ्तार
जमशेदपुर में बंगाल चुनाव और होली के मद्देनजर विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेड कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें:मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बंगाल चुनाव और होली पर्व को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. कई जगह छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
Last Updated : Mar 26, 2021, 7:56 AM IST