जमशेदपुर:एक शख्स ने शहर बदल-बदलकर तीन शादी की. इसके बाद उसने एक लड़की को फिर जाल में फंसाया और उससे चौथा विवाह किया. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 3 घंटे 5 मिनट देरी से खुलेगी
मिली जानकारी के मुताबिक मो. यासिन परसुडीह थाना क्षेत्र के सारजामदा की रहने वाली एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी को लेकर जमशेदपुर आई और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी पहली पत्नी से तीन बच्चे
परसुडीह थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि युवक ने शहर बदल-बदलकर तीन शादी की. मो. यासिन साहिबगंज का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल के मालदा में काम करने के दौरान उसने पहली शादी की. पहली पत्नी से उसे तीन बच्चे हैं. मालदा से भागकर यासिन साहिबगंज आ गया और राधानगर में काम करने लगा. दूसरी शादी से यासिन के 2 बच्चे हैं.
जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरा
दूसरी पत्नी से दो बच्चे होने के बाद वह फरार हो गया. उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ दिनों बाद वह जेल से छूट गया. जेल से छूटते ही वह ओडिशा चला गया. वहां से एक लड़की को लेकर जमशेदपुर आ गया और जेमको में रहने लगा. तीसरी पत्नी से एक बच्चा होने के बाद वह दूर रहने लगा. इसी दौरान सारजामदा में एक लड़की से उसकी नजदीकी बढ़ी. वह शादी की नीयत से उसे लेकर फरार हो गया और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया चला गया. यहां से उसकी गिरफ्तारी हुई.
पुलिस का कहना है कि है कि यासिन की तीसरी पत्नी गर्भवती है. यासिन शहर बदल-बदलकर शादी करता था और कुछ दिनों के बाद वहां से फरार हो जाता था. चौथी पत्नी का मेडिकल कराया गया है. लड़की का बयान दर्ज कर उसे परजिनों को सौंप दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.