झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Jamshedpur: प. बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन जा रही पिकअप पलटी, वैन में सवार तीन मजदूरों की मौत, 25 घायल - TATA NAGAR RAILWAY STATION

प. बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन जा रही एक पिकअप पटमदा-टाटा मुख्य सड़क पर धुसरा जाहरथान के पास पलट गई. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए. मरने वाले सभी मजदूर प. बंगाल के रहने वाले हैं. सभी मजदूर TATA NAGAR RAILWAY STATION से विशाखापत्तन जाने वाले थे.

Accident in Jamshedpur near Dhusra Jaharthan West Bengal laborers died
प. बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन जा रही पिकअप पलटी

By

Published : Nov 26, 2021, 10:02 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में पटमदा मुख्य सड़क पर प. बंगाल से जमशेदपुर आ रही एक पिकअप पलट गई. इसमें दो मजदूरों की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीसरे मजदूर ने का इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में 25 अन्य मजदूर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-शराब के नशे में धुत युवक गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था स्पीड, कार से चार को कुचला, एक की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिंदरी से मजदूर शुक्रवार को एक वैन से काम के लिए विशाखापत्तनम जा रहे थे. जमशेदपुर में पटमदा-टाटा मुख्य सड़क पर धुसरा जाहरथान के पास पश्चिम बंगाल के सिंदरी से विशाखापत्तनम जा रहे मजदूरों की पिकअप वैन पलट गई. इस घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकलवाया. हादसे में वैन में सवार दो मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. यहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई.

प. बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन जा रही पिकअप पलटी

वैन में सवार थे 30 मजदूर

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन में 30 मजदूर सवार थे. वैन का एक्सेल टूटने से यह हादसा हुआ. एक्सेल टूटने के बाद तेज रफ्तार पिकअप वैन सड़क के बीचोबीच पलट गई. हादसे में पश्चिम बंगाल के बोनीतला गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कर्मकार, सिंदरी निवासी 28 वर्षीय दुर्योधन महतो और 35 वर्षीय किर्तीबास महतो की मौत हो गई.

टाटा नगर से पकड़ते ट्रेन

घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक पटमदा से सटे बंगाल के रहने वाले मजदूर विशाखापट्टनम जाने के लिए टाटा नगर रेलवे स्टेशन जाने के लिए पिकअप पर चढ़े थे. उन्हें टाटा नगर स्टेशन से विशाखापट्टनम ट्रेन से जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details