जमशेदपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साकची थाना में पदस्थापित दारोगा योगेंद्र राय को साकची थाना से ही दस हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी एक पान दुकानदार की शिकायत पर की गई है. गिरफ्तारी के समय दारोगा के पास से 45 हजार रुपये अतिरिक्त बरामद किए गए हैं. इस पैसे के बारे में भी एसीबी जांच कर रही है.
20 हजार रिश्वत की थी मांग
इस संबंध में एसीबी के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टेल्को की नीलडीह के रहने वाले राजेंद्र ठाकुर ने सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सालों से साकची थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास अपना पान दुकान चला रहे है. वह दुकान को इन दिनों मरम्मत करवा रहे है. मरम्मत के दौरान साकची थाना में पदस्थापित दारोगा जोगेंद्र राय वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया. काम चालू करवाने के एवज में 20 हजार रिश्वत की मांग की गई और बात 10 हजार में तय हुआ. इस बात की शिकायत राजेंद्र ठाकुर ने एसीबी कार्यालय में की.