जमशेदपुर: परसुडीह करनडीह चौक पर आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने बाबूलाल मरांडी के बयान का विरोध किया और बाबूलाल समेत बीजेपी के बड़े नेताओं का पुतला जलाया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
इसे भी पढे़ं: रांची में आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक, आप भी जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित साह, जेपी नड्डा, मोहन भागवत, बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका गया. इसके पहले बीजेपी नेताओं की शव यात्रा निकाली गई. शव यात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्य मौजूद रहे.
आदिवासियों को बाबूलाल मरांडी ने बताया हिन्दू
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों को हिन्दू बताया है, जिसका विरोध आदिवासी संगठनों के ओर से किया जा रहा है. आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रमुख ने इस मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को माफी मांगने का अल्टीमेटम भी दिया है और माफी नहीं मांगने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात कही है. सालखन मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने सत्ता सुख के लिए इस तरह का बयान दिया है, जबकि उनके बयान से आदिवासी समाज संकट की स्थिति में है,
बाबूलाल संघी गुलाम हैं.