जमशेदपुर: बागबेड़ा आरपीएफ बैरक में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7 जवानों का जिला सर्विलांस की टीम ने सैंपल लिया है. सर्विलांस टीम के लैब टेक्नीशियन ने बताया है कि सातों जवान बाहर से लौटे हैं और किसी संदिग्ध के संपर्क में आए थे. घाटशिला बैरक में तैनात आरपीएफ जवान दिल्ली गया हुआ था.
टाटानगर में आरपीएफ के 7 जवानों का लिया गया सैंपल, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे जवान - CRPF jawan corona in Jamshedpur
जमशेदपुर के बागबेड़ा आरपीएफ बैरक में 7 जवानों को कोरोना के लक्षण होने की संभावना जताई गई है. ये सभी जवान कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आए थे, जिसके बाद जिला सर्विलांस की टीम ने इन सभी जवानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
![टाटानगर में आरपीएफ के 7 जवानों का लिया गया सैंपल, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे जवान A sample of 7 CRPF personnel was taken in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6931587-thumbnail-3x2-ss.jpg)
टाटानगर में आरपीएफ के 7 जवानों का लिया गया सैंपल
देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने की पहल, मरीजों के लिए खोला गया हेल्थ हेल्पलाइन कॉल सेंटर
जिला सर्विलांस टीम के लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार ने बताया है कि 7 जवानों का सैंपल लिया गया है. जो कुछ दिन पहले बाहर से आए हैं. उन्होंने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव जवान के संपर्क में होने के कारण इनका भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है.