जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित नागा पुलिया के पास झाड़ियों से एक डेढ़ माह की बच्ची मिली. घटना की सूचना पोटका थाना को मिलते ही थाना प्रभारी अशोक राम अपने बल के साथ तिरिंग गांव पहुंचे. जहां लोगों से पूछताछ की उसके बाद बच्ची को एमजीएम अस्पताल भेज दिया.
झाड़ियों में मिली नवजात
थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कैमरे पर बयान तो नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि यह बच्ची हाता स्थित नागा पुलिया के पास झाड़ियों में मिली है. जिसे नजदीक गांव के मोहनलाल सरदार उठाकर अपने घर पर ले आए. उन्होंने ही ठंड के मौसम में बच्चे की देखभाल कि यह सराहनीय कदम है. पोटका पीएचसी के होमियोपैथी डॉक्टर अनूप मंडल ने बच्ची की जांच की है, बच्ची स्वस्थ है.