झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार के बल पर मांगता था रंगदारी

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था. 31 जनवरी को मोहित पांडेय ने रेलवे के कार्गो एजेंट पर रंगदारी नहीं देने पर गोली चला दी थी, जिसमें वो घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर बुधवार को आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

a-criminal-arrested-in-jamshedpur
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 3:32 PM IST

जमशेदपुर:जुगसलाई थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर लोगों से रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 9 एमएम का पिस्टल और जिंदा गोली भी बरामद किया है.

जानकारी देते डीएसपी

जुगसलाई थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास घोड़ा गली में 31 जनवरी की रात रेलवे के कार्गो एजेंट पर गोली चलाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि कार्गो एजेंट अमित कुमार से मोहित पांडेय नामक युवक ने रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर मोहित ने अमित पर गोली चला दी थी और फरार हो गया था, इस घटना में अमित के पैर में गोली लगी थी, जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

मोहित पहले भी जा चुका है जेल

डीएसपी ने बताया कि घायल अमित गुप्ता ने जुगसलाई थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई और मोहित पांडेय को गिरफ्तार किया गया, उसके निशानदेही पर एक 9 एमएम का पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहित पांडेय का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, वो छिनतई, छेड़खानी और अन्य घटनाओं में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details