झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में युवक से 85 हजार रुपये की ठगी, डीसी और SSP को सौंपा झापन - 85 thousand rupees cheated by a youth in Jamshedpur

जमशेदपुर में कदमा के रहने वाले युवक के साथ 85 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर रोहित कुमार ने कदमा थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है.

young man cheated of 85 thousand rupees in Jamshedpur
जमशेदपुर में युवक के साथ 85 हजार रुपये की ठगी

By

Published : Jun 26, 2020, 5:37 PM IST

जमशेदपुर: जिले में फेस मास्क, दस्ताना और सेनेटाइजर के नाम पर कदमा के रहने वाले रोहित कुमार सिन्हा से 85 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर रोहित कुमार ने कदमा थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है. इस मामले में उन्होंने धनबाद के रहने वाले शिवम कुमार मिश्रा, कंचन देवी और वीरेन्द्र कुमार और ब्रजेश दुबे को आरोपी बनाया है. आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र हो उसे लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी तमिल वाणन को एक ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें: रांचीः हाई कोर्ट में बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के मामले में सुनवाई, कोर्ट ने डीसी देवघर से मांगा जवाब

इस सबंध में पीड़ित रोहित सिन्हा ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्रों में सेफ्टी से संबंधित समानों को बेचने का काम करते हैं. इसी क्रम में औद्योगित क्षेत्रों से कोविड-19 के सेफ्टी से संबंधित समानों का उन्हें ऑर्डर मिला. इसको लेकर उसने दिल्ली के रहने वाले व्यवसाय से जुड़े वीरेन्द्र कुमार और ब्रिजेश मिश्रा से संर्पक किया. उन्होंने धनबाद के रहने वाले शिवम कुमार मिश्रा का संपर्क नबंर लिया. शिवम से बातचीत के आधार पर इमेल के माध्यम से फेस मास्क 2 हजार, 400 दस्ताने और अन्य समान 500 आपूर्ति हेतु उनके यहां से भेजे गए कोटेशन के आधार पर ऑडर्र किया. इसके बाद राहुल ने उनके खाते में अलग-अलग समय में 85 हजार रुपये भेजे. इसके बाद सामान कूरियर के माध्यम से भेजा गया, लेकिन कूरियर के माध्यम से भेजी गई सामग्री में सेनेटाइजर की जगह पानी भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details