जमशेदपुर:झारखंड से लगातार दूसरे प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजी जा रही है. जमशेदपुर से शुक्रवार को रेलमार्ग से दसवें चरण में मेडिकल ऑक्सीजन जीवन रक्षक ट्रेन से मुरादाबाद के लिए भेजी गई. ऑक्सीजन के दस टैंक में कुल 81 टन ऑक्सीजन भेजी गई है.
इसे भी पढे़ं: UP-देहरादून में सांसों को मिलेगी संजीवनी: जमशेदपुर से प्राणवायु लेकर निकली जीवनरक्षक
जमशेदपुर के बर्मामाइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से लगातार लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरू, बिहार सहित अन्य राज्यों में लगातार जीवन रक्षक ट्रेन से ऑक्सीजन आरपीएफ की सुरक्षा में भेजी जा रहा है. शुक्रवार को रेलमार्ग से दसवें चरण में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन मुरादाबाद के लिए भेजी गई है. 8.5 टन की क्षमता वाले 10 टैंक में कुल 81 टन ऑक्सीजन मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया है.
पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग
पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस दौर में सभी प्रदेशों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. कई मरीजों की मौत अब तक ऑक्सीजन की कमी कारण हो चुकी है. मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है.