झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पहुंचा 800 क्विंटल धान का बीज, टोकन लेकर लैंपस से उठाव कर सकते हैं किसान - कृषि जागरूकता रथ रवाना

पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार और उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट परिसर से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण करेगा, कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजना के व्यापक प्रचार प्रसार और जिले के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए इस रथ को रवाना किया गया.

jaagarookata rath ravaana 17 / 5000 Translation results Awareness chariot departs
जागरूकता रथ रवाना

By

Published : May 30, 2021, 11:31 AM IST

Updated : May 30, 2021, 12:42 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार और उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट परिसर से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण करेगा, इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी और अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

किसानों को जागरूक करेगा रथ

उपायुक्त सूरज कुमार के मुताबिक यह रथ सभी प्रखंडों में जाएगा. जो कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों के बीच जागरूकता लाने का काम करेगा. उनके मुताबिक किसानों के बीच जागरूकता के लिए प्रखंड स्तरीय कर्मी कृषक मित्र, और जनप्रितनिधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसके अलावे एसएमएस के माध्यम से भी कृषकों को जागरूक किया जाएगा.

क्या है उद्देश्य?

कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजना बीज विनिमय और वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को 50% अनुमानित दर पर लैंपस के माध्यम से बीज उपलब्ध कराना उद्देश्य है. उन्होंने बताया की पूर्वी सिंहभूम जिला को 1000 क्विंटल धान के बीज का आवंटन प्राप्त है. जिसमें 800 क्विंटल बीज हेतू लैंपस के द्वारा ड्राफ्ट राष्ट्रीय बीज निगम को भेजा गया है.

टोकन से मिलेंगे बीज

कोविड-19 के कारण इस बार किसानों को टोकन के माध्यम से बीज वितरण किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक, और तकनीकी प्रबंधक से किसान अपने कृषि योग्य भूमि के लिए अनुमानित बीज का अनुशंसा प्राप्त टोकन लेकर, नजदीकी लैंपस से बीज प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : May 30, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details