झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ 7 हजार लोग करेंगे योग, मंत्री सरयू राय होंगे मुख्य अतिथि - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां एक साथ 7 हजार लोग योग करेंगे. मंत्री सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.

जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय

By

Published : Jun 19, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 6:15 PM IST

जमशेदपुरः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जमशेदपुर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गोपाल मैदान में होगा. इस बार एक साथ 7 हजार लोग योग करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस दौरान रांची में हो रहे योग शिविर का सीधा प्रसारण भी गोपाल मैदान में किया जाएगा. डीसी अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते उपायुक्त

ये भी पढ़ें-PM विजिट को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जानें रूट प्लान

कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का काम चल रहा है. करीब 45 मिनट होने वाले इस योग शिविर में पहले लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे. उसके बाद ही योग का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी योग के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details