जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले आठ दिनों में 6,877 लोग संक्रमित हुए हैं. 4,231 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 123 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अधिक मिल रही है, उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. कोरोना जांच के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:राजद सुप्रीमो के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू
जिला प्रशासन का दावा है कि ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन ठीक से हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है. लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.