झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन, बेहतर काम करने वाले 81 कर्मी हुए पुरस्कृत - DRM Vijay Kumar Sahu of Chakradharpur Railway Division

जमशेदपुर में साउथ-ईस्टर्न रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से 65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अथिति रेल निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जोन में बेहतर काम करने वाले 81 रेल कर्मियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया.

जमशेदपुर
65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

By

Published : Mar 14, 2021, 2:10 PM IST

जमशेदपुरःशहर में साउथ ईस्टर्न रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से 65वां रेल सप्ताह समारोह मनाया गया. मुख्य अथिति रेल निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जोन में बेहतर काम करने वाले 81 रेल कर्मियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए चलाई जा रही ट्रेनें 30 जून तक वर्तमान गाइडलाइन के तहत ही चलेंगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःशहर मे विशेष कोविड-19 जांच अभियान, जमशेदपुर के दस स्थानों पर टेस्ट

जमशेदपुर के स्टेशन रोड स्थित टाटानगर रेलवे के रेस्ट हाउस परिसर में 65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रेल निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा ने कहा है कि रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से 2024 तक साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में अलग-अलग निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा. कर्मचारी अपनी क्षमता से बढ़कर काम करें ताकि निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके.

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि मालवाहक ट्रेन से रेल का टारगेट पूरा हो रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में 28 फुट ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाना है, जिसमें कई आरओबी का काम पूरा हो चुका है. अप्रैल तक सभी आरओबी का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के बड़े शहरों में कोविड के हालात ठीक नहीं है. कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत ही 30 जून तक ट्रेनें चलाई जाएंगी. कुछ ट्रेनों में किराया अधिक है. लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details