जमशेदपुरः कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को 639 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक साथ जमशेदपुर में 204 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को जमशेदपुर में एक साथ 256 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. वहीं पिछले शनिवार को 303 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले. शुक्रवार को 538 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. शनिवार को 692 कोरोना संक्रमित मिले थे.
जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 639 नए मरीज - जमशेदपुर में कोरोना के मामले
जमशेदपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित 639 नए मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4306 हो गई है. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 457 हो चुकी है. सोमवार को 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बेड और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा झारखंड का अस्पताल, कैसे होगा इलाज
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शहर के विभिन्न बाजार और मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.