जमशेदपुरः 26 मई को बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान यास टकराने वाला है. इस संभावित तूफान को देखते हुए रेलवे अलर्ट हो गया है और टाटा से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दी है. इसके साथ ही 26 से 28 मई के बीच साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 78 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसको लेकर शनिवार को साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अधिसूचना जारी करते हुए रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है.
यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि चक्रवाती तूफान से ट्रेनों और यात्रियों को नुकसान नहीं हो, इसको लेकर 78 ट्रेनों के परिचालन रद्द कर दी गई है. इनमें टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इसमें पुरी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 02802 नई दिल्ली से पुरी को जाने वाली 23, 24 और 25 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 02875 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल 25 मई और ट्रेन संख्या 02843 आनंद विहार-पुरी 25 मई को नहीं चलेगी. ट्रेन संख्या 08477 पुरी-ऋषिकेश 25, 26 और 27 मई और ट्रेन संख्या 08478 ऋषिकेश-पुरी 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगी.
रेलवे बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी
रेलवे बोर्ड ने शनिवार को संबंधित रेल जोन और रेलमंडलों को एडवाइजरी जारी कर आदेश दिया है कि चक्रवाती तूफान के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रभावित स्टेशनों के कमजोर स्ट्रक्चर की मरम्मती शीघ्र करे. इसके साथ ही कहा है कि एहतियात के तौर पर स्टेशनों पर पानी की बोतले, खाने का सामान पर्याप्त मात्रा में इक्ट्ठा रखें, ताकि आपात स्थिति में किसी यात्री ट्रेन को स्टेशन पर रोकना पड़े, तो यात्रियों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ें. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर हेल्प डेस्क भी तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- 02074 भुवनेश्वर-हावड़ा 25, 26 और 27 मई
- 02073 हावड़ा-भुवनेश्वर 25, 26 और 27 मई
- 02088 पुरी-हावड़ा 25, 26 और 27 मई
- 02087 हावड़ा-पुरी 25, 26 और 27 मई
- 02245 हावड़ा-यशवंतपुर 25 और 26 मई
- 02246 यशवंतपुर-हावड़ा 24 और 25 मई
- 02510 गुवाहाटी-बेंगलुरु 24 और 25 मई
- 02509 बेंगलुरु-गुवाहाटी 27 और 28
- 02659 नागरकोइल-शालीमार 23 मई
- 02660 शालीमार-नागरकोइल 26 मई
- 02665 हावड़ा-कन्याकुमारी 24 मई
- 02666 कन्याकुमारी-हावड़ा 29 मई
- 02704 सिकंदराबाद-हावड़ा 25,26 और 27 मई
- 02703 हावड़ा-सिकंदराबाद 24, 25 और 26 मई
- 02802 नई दिल्ली-पुरी 23, 24 और 25 मई
- 02801 पुरी-नई दिल्ली 24, 25 और 26 मई
- 02814 आनंद विहार-भुवनेश्वर 24 मई
- 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली 26 मई
- 02816 आनंद विहार-पुरी 24 और 26 मई
- 02815 पुरी-आनंद विहार 26 और 27 मई
- 02875 पुरी-आनंद विहार 25 मई
- 02876 आनंद विहार-पुरी 25 मई
- 02821 हावड़ा-चेन्नई 24, 25 और 26 मई
- 02822 चेन्नई-हावड़ा 24, 25 और 26 मई
- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली 25 मई
- 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 26 मई
- 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 24
- 02861 राउरकेला-भुवनेश्वर 26 और 27 मई
- 02873 हावड़ा-यशवंतपुर 24, 25 और 26 मई
- 02874 यशवंतपुर-हावड़ा 24, 25 और 26 मई
- 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 24 मई
- 05227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 26 मई
- 08451 हटिया-पुरी 25, 26 और 27 मई
- 08452 पुरी-हटिया 25, 26 और 27 मई
- 08477 पुरी-ऋषिकेश 25, 26 और 27 मई
- 08478 ऋषिकेश-पुरी 24, 25 और 26 मई
- 02249 बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया 25 मई
- 02250 न्यू तिनसुकिया-बेंगलुरु 28 मई
- 02642 शालीमार-तिरुवनंतपुरम 25 मई
- 02641 तिरुवनंतपुरम-शालीमार 27 मई
- 02643 एर्नाकुलम-पटना 24 और 25 मई
- 02644 पटना-एर्नाकुलम 27 और 28 मई
- 02664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा 25 मई
- 02663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली 27 मई
- 02774 सिकंदराबाद-शालीमार 25 मई
- 02773 शालीमार-सिकंदराबाद 26 मई
- 02807 संतरागाछी-चेन्नई 25 मई
- 02808 चेन्नई-संतरागाछी 27 मई
- 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार 26 मई
- 02820 आनंद विहार-भुवनेश्वर 25 मई
- 05930 न्यू तिनसुकिया-ताम्ब्रम 24 मई
- 05929 ताम्ब्रम-न्यू तिनसुकिया 27 मई
- 02254 भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई
- 02253 यशवंतपुर-भागलपुर 29 मई
- 02376 जसीडीह-ताम्ब्रम 26 मई
- 02375 ताम्ब्रम-जसीडीह 29 मई
- 02507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर 25 मई
- 02508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम 27 मई
- 02552 कामाख्या-यशवंतपुर 26 मई
- 02551 यशवंतपुर-कामाख्या 29 मई
- 02611 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी 26 मई
- 02612 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई 28 मई
- 02864 यशवंतपुर-हावड़ा 26 मई
- 02863 हावड़ा-यशवंतपुर 24 मई
- 02868 पुदुचेरी-हावड़ा 26 मई
- 02867 हावड़ा-पुडुचेरी 30 मई
- 08419 पुरी-जयनगर 27 मई
- 08420 जयनगर-पुरी 29 मई
- 08450 पटना-पुरी 26 मई
- 08645 हावड़ा-हैदराबाद 25, 26 और 27 मई
- 08646 हैदराबाद-हावड़ा 25, 26 और 27 मई
- 08047 हावड़ा-वास्को-डा-गामा 24 और 25 मई
- 08048 वास्को-द-गामा-हावड़ा 25 और 27 मई
- 06170 विल्लुपुरम-पुरुलिया 26 मई
- 06169 पुरुलिया-विल्लुपुरम 28 मई
- 06178 विल्लुपुरम-खड़गपुर 25 मई
- 06177 खड़गपुर-विल्लुपुरम 27 मई