जमशेदपुरः साकची बाजार में देर रात आग लगने से 6 दुकान जलकर राख हो गया है. सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले मोबाइल दुकान में आग लगी और देखते ही देखते आस पास की दुकानों मे फैल गई. आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Fire in Ranchi: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार के मुढ़ी लाइन में देर रात अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग फैलता गयी और आस पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इधर बाजार में आग की लपटों को देख आस पास रहने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और थोड़ी देर मे अग्निश्मन की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
जानकारी मिलने पर बाजार के दुकानदार भी पहुंचने लगे. काफी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों और अग्निशमनकर्मियों द्वारा जब तक आग को फैलने से रोका गया तब तक 6 दुकान जलकर राख़ हो गए. बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकान में आग लगने के बाद आस पास के अन्य दुकानों में आग लगी. अगलगी की इस घटना में लाखों का नुक्सान हुआ है. सुबह पीड़ित दूकानदार अपनी दुकान के सामान को हटाने मे लग गए. स्थानीय युवक ने बताया कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. अंधेरा होने के कारण आग बुझाने मे थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.