जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला कोरोना संक्रमण के बाद अब कोरोना के नए रूप स्ट्रैन संक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया है कि यूके से 6 लोग जमशेदपुर लौटे हैं, जिनसे जुड़े 30 लोगों की जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
जमशेदपुर: UK से लौटे 6 यात्री होम आइसोलेशन में, कोरोना के नए स्ट्रैन को लेकर प्रशासन सतर्क - जमशेदपुर जिला प्रशासन
जमशेदपुर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसके तहत यूके से आए छह लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है. साथ ही उनसे जुड़े 30 लोगों का भी जांच कराते हुए आइसोलेट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: टाटानगर ओल्ड लोको शेड में इंजन चक्का से दबकर रेलकर्मी की मौत, लापरवाही के कारण घटी घटना
6 यात्रियों को किया गया होम आइसोलेशन
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया है कि कोरोना का नया रूप स्ट्रैन वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. यूके से 6 की संख्या में यात्री जमशेदपुर लौटे हैं, जिनका वायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया है और उनसे जुड़े 30 लोगों का भी सैंपल लिया गया है. उन्होंने बताया है कि जांच में सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन यूके आए आने वाले 6 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. डॉ. साहिर पाल ने बताया है कि जिले में बाहर से आने वालों का पूरा डाटा लिया जा रहा है, जिससे संक्रमण न फैल सके.