झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Jamshedpur: चोरी के सामान के साथ शिकंजे में 7 अपराधी, चार नाबालिग भी शामिल

जमशेदपुर में चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ कुल 7 लोगों को शिकंजे में लिया गया है (criminals arrested with stolen goods in Jamshedpur). पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

6 criminals arrested with stolen goods in Jamshedpur
जमशेदपुर में चोरी के सामान के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:34 PM IST

परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में शिक्षिका के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस छापेमारी कर कुल 6 चोर समेत चोरी के जेवर खरीदने वाला एक सोनार को गिरफ्तार किया (criminals arrested with stolen goods in Jamshedpur) है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शिकंजे में आए सात चोरों में 4 नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

क्या है मामलाः 23 दिसंबर 2022 की रात परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथ नगर निवासी शिक्षिका मोइत्री चौधरी के घर पर चोरों ने साढ़े 3 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था (theft in Jamshedpur). घटना में दौरान पूरा परिवार बाहर गया हुआ था और घर में ताला लगा हुआ था. 24 दिसंबर की सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजे के ताला टूटा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिसिया जांच के दौरान मकान के अंदर सभी कमरे का सामान अस्त व्यस्त पाया गया. इसकी सूचना तत्काल घर वाले को दी गई, उनके आने के बाद पता चला कि चोरों ने अलमीरा में रखे सोने के जेवर, एलसीडी टीवी और अन्य सामान की चोरी कर ली है, चोरी गए सामानों की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख की है.


गला हुआ सोना और चोरी का सामान बरामदः इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान के दौरान 6 चोर को शिकंजे में लिया गया, जिसमें चार नाबालिग भी शामिल हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि चोरों ने चोरी किये गए सोने के जेवर को एक सोनार को बेचा है. जिसके बाद सोनार की गिरफ्तारी की गई, जांच के दौरान पाया गया कि सोनार ने चोरी के सोने के जेवर को गला दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने एलसीडी टीवी और अन्य सामान बरामद किया है.


जमशेदपुर में चोरी के मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी के कांड में देव महतो, सावन कर्मकार समेत 4 नाबालिग और इनके द्वारा चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण दुकानदार शशि वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी परसुडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि किसी को शक ना हो सके इसके लिए चोरों ने नाबालिग को अपने साथ शामिल कर घटना को अंजाम दिया था. इस कांड में संलिप्त एक अन्य युवक फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details