जमशेदपुरः एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है. रविवार को 555 कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच हुई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
एक दिन की अब तक यह सर्वाधिक जांच हैं. यह रिपोर्ट कोल्हान सहित राज्य के अन्य जगहों की है. वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिले में 163 लोगों के नमूने लिए गए है.
जिले में अब तक 5010 लोगों के नमूना लिए गए हैं. इसमें 4,595 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है , बाकी नमूने की जांच की रिपोर्ट आना बाकी हैं.
यह भी पढ़ेंःTop 10 @ 10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
मालूम हो कि जमशेदपुर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले सामने आए हैं, जिसमें दो चाकूलिया के दो छात्र भी शामिल हैं, जबकि एक जमशेदपुर के बारीडीह के और पटमदा का रहने वाला है. सभी की ट्रेवल्स हिस्ट्री रही है. सभी को टाटा मुख्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.