जमशेदपुर:सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगरकीर्तन को लेकर साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उत्साहित हैं. पालकी साहिब का स्वागत धूमधाम से करने को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इसे लेकर साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें आगामी 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाशपर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
जमशेदपुर में धूमधाम से मनेगा श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व, स्वागत में जोरदार आतिशबाजी और की जाएगी फूलों की वर्षा - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 554th Prakash Parv of Sri Guru Nanak Dev Ji
Published : Nov 6, 2023, 1:53 PM IST
गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने क्या कहा:गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी पालकी साहिब के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी एवं फूलों की वर्षा की जाएगी. उन्होंने जमशेदपुर की तमाम संगत से आग्रह किया है कि इस भव्य आतिशबाजी का आनंद संगत अवश्य लें. साकची में पालकी साहिब का स्वागत अविस्मरणीय होगा. महासचिव परमजीत सिंह काले, जैमल सिंह और सतिंदर सिंह रोमी ने कहा कि नगरकीर्तन की समाप्ति पर साकची गुरुद्वारा में पालकी साहिब पर फूलों की वर्षा की जाएगी.
फेरी को घर बुलाने के लिए जारी किया नंबर:बलबीर सिंह, जगमिंदर सिंह और सुखविंदर सिंह निक्कू ने लंगर के समुचित आयोजन के लिए सुझाव दिए. नगरकीर्तन से पूर्व 22 नवंबर से पांच दिन प्रभात फेरी निकालने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. प्रीतपाल सिंह, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह छीते की देखरेख में स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी. प्रभात फेरी को घर बुलाने के लिए 8210248895 नंबर जारी किया गया है. जोड़े घर की सेवा नौजवान सभा के जिम्मे होगी. जिसकी अगुवाई नौजवान सभा के प्रधान मनमीत सिंह करेंगे. निशान सिंह ने कहा कि लंगर की सेवा दोपहर 3 बजे तक ही कर पाना संभव हो पायेगा क्योंकि सारे सेवादार और कमेटी सदस्य नगरकीर्तन में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.