झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 5 शहीद परिवारों को शॉल देकर किया गया सम्मानित, DC ने दी दिवाली की शुभकामनाएं - जमशेदपुर की दीपावली की खबरें

जमशेदपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहयोग से सेना के पांच शहीद परिवारों के घर शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. शहीदों के परिजनों को उपायुक्त ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

5 martyred families honered in jamshedpur
जमशेदपुर: 5 शहीद परिवारों के घर शॉल देकर किया गया सम्मानित

By

Published : Nov 14, 2020, 3:55 PM IST

जमशेदपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहयोग से सेना के पांच शहीद परिवारों के घर शॉल और मिठाई का कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी शहीदों के घर दिवाली में खुशियां बांटने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम पहुंची और उन्हें शॉल भेंटकर दिपावली की शुभकामनाएं दी.

शहीद के परिवार वालों को दी गई दीपावली की शुभकामनाएं

उपायुक्त सूरज कुमार ने शहीद के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय बात कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान हम सभी को देश सेवा में अग्रणी रहने की प्रेरणा देती है. शहीदों के परिजनों के हर सुख-दुख में जिला प्रशासन साथ है. उपायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में मानगो नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय ने भारतीय नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार (मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित) के पिता पूर्व सैनिक नायब सूबेदार नवीन कुमार और उनकी माता रुकमणी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 7802 नए केस, 91 मरीजों की मौत

कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो ने शहीद मनोज कुमार की पत्नी वीर नारी सुनीता शर्मा के घर जाकर उनहें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी. शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी और शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी को बीडीओ प्रवीण कुमार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details