झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Preparation Of Maxi Fair In XLRI: एक्सएलआरआई में 43वीं मैक्सी फेयर 21-22 जनवरी को, बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या बिखेरेंगे सुरों का जादू - East Singhbhum News

जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में इन दिनों मैक्सी फेयर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम को लेकर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर को आमंत्रित किया गया है. वहीं मैक्सी फेयर में विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

43rd Maxi Fair at XLRI Jamshedpur
Bollywood singer Shahid Mallya

By

Published : Jan 13, 2023, 4:33 PM IST

जमशेदपुरःशहर में प्रबंधन की शैक्षणिक संस्था एक्सएलआरआई में 43वीं मैक्सी फेयर में इस बार बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या अपनी सुरों से जादू बिखेरेंगे. इसको लेकर एक्सएलआरआई प्रबंधन ने तैयारी पुरी कर ली है. इस बार दो दिवसीय मैक्सी फैयर का आयोजन 21 और 22 जनवरी को होगा. कार्यक्रम को लेकर एक्सएलआरआइ के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिख रहा है.

ये भी पढे़ं-टाटा स्टील एमडी ने जू की गाड़ी ड्राइव कर पार्क का उठाया लुत्फ, कहा- सैलानियों को अच्छा अनुभव देगा ये चिड़ियाघर

मेले में शहर के करीब 10 हजार लोग शामिल होंगेः मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में शहर के करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे. इस दौरान 22 जनवरी की शाम सात बजे से बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या अपनी सुरों की जादू बिखेरेंगे. बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या ने अब अब तक फिल्म गुंडे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, उड़ता पंजाब और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में गाना गाया है.

बच्चों और बड़ों के अलग-अलग खेल प्रतियोगिताः एक्सएलआरआई में आयोजित मैक्सी फेयर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. बच्चों के लिए अलग और बड़ों के लिए अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. वहीं बड़ों के लिए जमशेदपुर फेवरेट फैमिली, मिस एंड मिस्टर जमशेदपुर और मास्टर शेफ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को ब्यूटी हैम्पर्स, वाशिंग मशीन, टेलीविजन आदि उपहार स्वरूप दी जाएगी.

मैक्सी फेयर में 35 से अधिक फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगेः एक्सएलआरआई में 43वीं मैक्सी फेयर कार्यक्रम में लोग विभिन्न प्रकार के खेल और सवारी का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. जिसमें बॉक्स क्रिकेट, वाटर जोरबिंग, बाउंसी कैसल के साथ कई और खेल शामिल हैं. मैक्सी फेयर में 35 से अधिक फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जिसका लोग बढ़-चढ़ कर आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास भी खरीदना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details